स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला तो खत्म हो गया है जहां सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक शिकस्त मिली, क्योंकि मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम महज 36 रन पर ही ढेर हो गई थी जिसकी वजह से भारतीय टीम को पहली पारी में बढ़त के बाद भी करारी शिकस्त मिली और अब सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों पर सबकी नजर है और इस बात पर भी नजर है कि विराट कोहली जब टीम इंडिया में नहीं है तो फिर सीरीज के तीन टेस्ट मैच में टीम इंडिया किस तरह का प्रदर्शन करती है सीरीज के बाकी बचे मैच में भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे और उनकी कप्तानी पर भी सबकी नजर रहने वाली है कि क्या बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे क्या टीम को एकजुट कर पाएंगे और क्या भारतीय टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कमबैक कर पाएगी।
रहाणे को लेकर बोले ईशांत
टीम इंडिया के तेज गेदंबाज इशांत शर्मा ने अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की है और उनकी कप्तानी की भी तारीफ की है इशांत शर्मा ने कहा है कि ईशांत गेंदबाजों के कप्तान हैं और अपने स्वभाव और खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन मैच में अच्छी कप्तानी करेंगे रेगुलर कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश में लौटने के कारण में भारत की कप्तानी रहाणे करेंगे।
चोटिल होने के चलते पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर चल रहे ईशांत शर्मा ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा कि अजिंक्या रहाणे वह काफी चुप रहते हैं और आत्मविश्वास से भरे हैं गेंदबाजों के कप्तान हैं उन्होंने कहा जब भी हमने साथ खेला है और विराट मैदान पर नहीं है वह मुझसे पूछते हैं कि कब गेंदबाजी करना चाहते हो, कैसी फील्डिंग लगाना है, उन्होंने कहा कि वह कभी आदेश नहीं देते उन्हें अच्छी तरह से पता है कि उन्हें क्या चाहिए।
गौरतलब है कि अजिंक्या रहाणे ने कोहली की अनुपस्थिति में अफगानिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की थी और भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे की कप्तानी में दोनो मैच जीते थे।
अजिंक्या रहाणे की तारीफ करते हुए ईशांत कहते हैं कि आपको उनकी कप्तानी से ही पता चल जाएगा कि वह कैसे इंसान हैं वह काफी शांत और स्थिर है ऐसा नहीं है वह हमारे साथ काफी मस्ती भी करते हैं वह दबाव के क्षणों में शांत रहते हैं उनके साथ तनाव नहीं रहता वह गेंदबाजों से बखूबी संवाद करते हैं। और उनकी यही कीबिलियत उन्हें एक बेहतर कप्तान और खिलाड़ी बनाती है।