रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. प्रश्नकाल में महिला एवं बाल विकास और कृषि विभाग से संबंधित सवाल उठाए जांएगे. ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा साइंस कॉलेज से छात्रों को परीक्षा से बेदखल करने का मुद्दा उठाएंगे. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित बीजेपी के विधायक पुलिस अभिरक्षा में मौत के प्रकरण पर गृहमंत्री का ध्यान खीचेंगे.
इसके अलावा अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 2 हजार 300 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट है. सदन में 3 घंटे की चर्चा होगी. पब्लिक मेंबर डे पर तीन अशासकीय संकल्प किए जाएंगे. सत्यनारायण शर्मा, अजय चन्द्राकर और देवेंद्र यादव प्राइवेट बिल पेश करेंगे.