पवन दुर्गम,बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए 8 साल से घर से बिछड़े युवक शक्तिधर को परिवार से मिलाया है. कोतवाली पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर युवक से पूछताछ कर उसके परिजनों को सोशल मीडिया के जरिए फोटो भेजा, तो परिवार ने उसे पहचान लिया. यूपी के चंदौली जिले के नवागढ़ निवासी परिजनों ने शक्तिधर को देख काफी खुश हुए.

जानकारी के मुताबिक ललतापुर निवासी 30 वर्षीय शक्तिधर चमार करीब 8 साल पहले घर से लापता हो गया था. परिजन उसे कई सालों तक ढूंढते रहे, लेकिन वो कहीं नहीं मिला. जिसके बाद परिजन उसके मिलने की आश भी छोड़ चुके थे. शक्तिधर मानसिक रूप से कमजोर हो गया और बीजापुर में घूमने लगा. इसी बीच कोतवाली पुलिस की नजर उस पर पड़ी.

पुलिस ने शक्तिधर से पूछताछ करते हुए इंटरनेट से उसका पता ढूंढते हुए प्रशासनिक अमले से संपर्क किया. वहां गुम इंसानों की फाइलें भी खंगाली गई, तब जाकर पता चला कि युवक उत्तर प्रदेश का है. फिर परिजनों ने शक्ति की तस्वीर देखकर उसकी पहचान की. परिजन तीन दिन का सफर तय कर बीजापुर पहुंचे. जहां पुलिस ने उनके गुमशुदा बेटे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.