बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के चकरभाठा में हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर पांच महीने से धरना प्रदर्शन चल रहा है. संघर्ष समिति ने हाईकोर्ट से लेकर केंद्र सरकार तक गुहार लगाया, लेकिन अभी तक हवाई सेवा शुरू नहीं हुई. संघर्ष समिति अब आम आदमी से लेकर सांसदों तक से समर्थन जुटा रहा है. आज कांग्रेस से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने धरने स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन का समर्थन किया है. इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी समर्थन दे चुकी हैं. जिसके बाद से हवाई सेवा की मांग अब जोर पकड़ने लगी है.
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा है कि सांसदों की निधि खत्म करना दुर्भाग्यपूर्ण है. हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर हवाई सेवा धरना समिति पिछले पांच महीने से धरने पर है. यहां जल्द ही हवाई सेवा शुरू की जानी चाहिए. इससे पहले बीजेपी की सरकार ने कितना प्रयास किया यह जानकारी नहीं है, लेकिन हमारी कांग्रेस सरकार इसको लेकर संघर्ष करेगी. यहां जो सर्वदलीय संघर्ष समिति धरना प्रदर्शन कर रही है इसमें शामिल होने यहां पहुंची हूं. केंद्रीय उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर इससे अवगत कराया जाएगा. बता दें कि जल्द ही हवाई सेवा शुरु करने, फोर सी लाइसेंस और 200 एकड़ जमीन की मांग को लेकर यह प्रदर्श किया जा रहा है.