हेमंत शर्मा/शिवम मिश्रा, रायपुर। खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। मामले में दुर्ग पुलिस अब तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। लिहाजा पुलिस की टीमें, एक नहीं बल्कि अलग-अलग कई बिंदुओं पर अब भी काम कर रही है। जांच के कई बिन्दुओं पर उलझी दुर्ग पुलिस ने अब इनाम की घोषणा की है।
वहीं दुर्ग पुलिस से मामला सुलझता ना देख अब रायपुर से आधा दर्जन से ज्यादा सायबर की टीम दुर्ग भेजी गई है। रायपुर की सायबर टीम ने भी मामले में अपनी जांच शुरु कर दी है।
हमले में घायल 11 वर्षीय बालक के बताए हुलिये के अनुसार दुर्ग पुलिस ने एक स्केच जारी किया है। उस स्केच को जारी करने के साथ ही दुर्ग पुलिस ने इनाम की भी घोषणा की है। दुर्ग पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा है।
मामले में दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमने इस मामले में 10 हजार का इनाम घोषित किया है, जो भी अज्ञात आरोपी के बारे में कोई भी जानकारी देगा उसे इनाम दिया जाएगा।
इधर अम्लेश्वर थाना प्रभारी विरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों का बयान लिया गया है। क्रॉस एग्जामिनेशन भी हुआ है। जमीन वाला कोई एंगल नहीं है। परिवार का ही कोई व्यक्ति हो सकता है।
समाज ने भी की इनाम की घोषणा
उधर सोनकर समाज ने इस मामले में अब तक आरोपी के पकड़े नहीं जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। सोनकर समाज ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो समाज आंदोलन करेगा। सोनकर समाज इस मामले में शुक्रवार को रायपुर प्रेस क्लब में एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया है। पुलिस के अलावा सोनकर समाज ने भी इस मामले में 10 हजार के इनाम की घोषणा की है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर ने कहा कि हमारे समाज की ओर से आरोपी को पकड़ने के लिए 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। अगर पुलिस पकड़ती है तो हम पुलिस का सम्मान करेंगे। आरोपी को जल्दी पकड़े इसलिए हमने इनाम घोषित किया है। इतना जघन्य हत्याकांड हमने कभी नहीं देखा था। पूरे लोग दहशत में हैं। पुलिस की जांच में हम बाधा नहीं बनना चाहते। सप्ताह भर के भीतर अगर कुछ नहीं हुआ तो हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे।
इस हत्याकांड की सबसे अहम कड़ी 11 वर्षीय वो बालक है जिसने अपनी मां को मारते हुए देखा था। जिसके बाद आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया था, जिसमें वो घायल हो गया था। बालक को भी मरा समझकर आरोपी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। अब पुलिस इस बालक से सभी की शिनाख्त करा रही है। आपको बता दें बीते सोमवार अज्ञात आरोपी ने सोनकर परिवार के मुखिया सहित चार लोगों की हत्या कर दी थी।