स्पोर्ट्स डेस्क- भारत इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और जहां भारतीय टीम चार मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खत्म हो चुका है और इस मुकाबले में टीम इंडिया को शर्मनाक शिकस्त भी मिली है जिसके बाद भारतीय टीम की चारों ओर आलोचना हो रही है लेकिन अब सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैच के लिए जब विराट कोहली को पैटरनिटी लीव के तहत घर जाने की इजाजत बीसीसीआई ने दे दी है तो उसके बाद तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं कुछ लोग जहां विराट कोहली के इस फैसले को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ लोग तो बीसीसीआई पर ही निशाना साध रहे हैं तो कुछ लोग विराट कोहली की भी आलोचना कर रहे हैं।
और अब पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तो इस मुद्दे पर अब बीसीसीआई पर ही निशाना साध दिया है सुनील गावस्कर ने कड़े शब्दों में कहा कि बीसीसीआई ने एक ओर जहां टी नटराजन को अपनी नवजात बच्ची को देखने की इजाजत नहीं दी और उन्हें बतौर नेट गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया ले गए वहीं दूसरी ओर उसने टीम इंडिया के कप्तान को बीच सीरीज में छुट्टी दे दी है, सुनील गावस्कर यहीं नहीं रुके उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि नटराजन जैसे चैंपियन गेंदबाज को सिर्फ नेट पर बॉल फेंकने के लिए रखा गया है ये भी अपने आप में एक अजीब बात है।
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि टी नटराजन एक चैंपियन गेंदबाज है उन्होंने T20 फॉर्मेट में खुद को साबित किया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया इसके बावजूद टीम इंडिया ने उन्हें टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए सिर्फ नेट गेंदबाज बनाया हुआ है गावस्कर कहते हैं कि नटराजन आईपीएल प्लेऑफ के दौरान पिता बने थे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज तक रोका गया वह भी टीम में नहीं बल्कि एक नेट गेंदबाज के तौर पर जरा सोचिए एक मैच विनर गेंदबाज और दूसरे फॉर्मेट में नेट बॉलर नटराजन सीरीज खत्म होने के बाद जनवरी के तीसरे हफ्ते में भारत लौटेंगे और तभी अपनी बेटी को पहली बार देखेंगे और एक कप्तान विराट कोहली है जो पहले टेस्ट के बाद ही अपने बेटे के जन्म के लिए वापस जा रहे हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली के स्वदेश वापसी को लेकर अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है जहां कुछ पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के जानकार कोहली के इस फैसले पर विराट कोहली की भी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं बीसीसीआई को भी निशाने पर ले रहे हैं तो वहीं कुछ पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के जानकार विराट कोहली के इस फैसले को सही भी करार दे रहे हैं।
Attachments area