स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज में एक मुकाबला तो हो गया है लेकिन बाकी के तीन मुकाबले बाकी हैं और इस तीन मुकाबले में कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे और सबकी नजर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी पर है कि आखिर विराट कोहली के अनुपस्थिति में अजिंक्या रहाणे किस तरह की कप्तानी करते हैं क्या उनकी कप्तानी में कोहली जैसे ही आक्रामकता दिखेगी क्या अजिंक्या रहाणे अपनी कप्तानी से कमाल कर पाएंगे आपको बता दें कि अजिंक्या रहाणे ने अब तक भारत के लिए दो टेस्ट मैचों में कप्तानी की है यह दोनों मैच उन्होंने साल 2017 में धर्मशाला में जीता था।

Bikini में देखे सलमान खान की भाभी Giorgia Andriani को…

रहाणे को लेकर बोले मास्टर ब्लास्टर

और अब अजिंक्या रहाणे की कप्तानी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी राय रखी है अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि अजिंक्या पहले भी भारत की कप्तानी कर चुके हैं और उनके शांत रहने का मतलब यह नहीं कि वह आक्रामक नहीं है आक्रामकता दिखाने का हर किसी का अपना अलग अलग तरीका होता है कोई आक्रामकता नहीं दिखाता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह आक्रामक नहीं है उदाहरण के लिए चेतेश्वर पुजारा वह काफी शांत स्वभाव के हैं लेकिन उनकी शारीरिक भाषा खेल पर होती है इसका मतलब यह नहीं कि पुजारा किसी से कम है तेंदुलकर आगे कहते हैं कि अजिंक्या का कप्तान के रूप में रणनीति कोहली से अलग जरूर हो सकती है लेकिन उनका और उनकी टीम का एक ही टारगेट होगा और वो है मैच जीतना, हर व्यक्ति के पास प्रतिक्रिया देने और स्थितियों पर प्रतिक्रिया करने का अपना तरीका है लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि आपकी मंजिल एक है उनके पास वहां पहुंचने के लिए अलग-अलग रास्ते हैं लेकिन टारगेट बस एक कि वो भारत को कैसे जीत दिला सकते हैं।

इसलिए अजिंक्या की अलग शैली और अलग रणनीति होगी ये टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वह कैसे योजना बनाते हैं और उसे कैसे लागू करते हैं।