शेख आलम, धरमजयगढ़/रायपुर। रायगढ़ पुलिस ने अपहरण के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में अपहरणकर्ताओं से ना सिर्फ बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया बल्कि अपहरणकर्ताओं को भी धर दबोचा।
मामला गुरुवार का है धरमजयगढ़ के रैरूमा चौकी अंतर्गत ग्राम ढोंढा में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक 12 वर्षीय बच्चे का अपहण कर लिया था। बच्चे के अपहरण की घटना से डरे हुए परिवार ने पुलिस की शरण ली। चौकी प्रभारी ने मामले की जानकारी एसपी संतोष सिंह को दी गई। एसपी संतोष सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने की रणनीति बनाई गई।
सायबर सेल की टीम को तुरंत एक्टिव किया गया। रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। रायगढ़ से बाहर जाने वाले रास्तों पर तुरंत नाकेबंदी कर दी गई। हर आने-जाने वाले की सघन जांच अभियान चलाया गया। एसपी संतोष सिंह खुद परिजनों से मुलाकात कर उनसे सारी जानकारी ली।
इसी बीच बच्चे के परिजनों के पास अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती की मांग को लेकर फोन आए। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से बच्चे को छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपये की फिरौति की मांग की।
परिवार ने बेची थी जमीन
जानकारी के मुताबिक बच्चे के परिजनों ने हाल ही में जमीन बेची थी जिससे उनके पास दस लाख रुपये के आसपास रकम आई थी। उस पैसे से परिजन स्कॉर्पियों गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे थे। अपहरणकर्ताओं को इसकी जानकारी थी जिसके बाद उन्होंने बच्चे को अपहरण करने की योजना बनाई।
उधर सायबर सेल की जांच में जिस नंबर से फोन कॉल आए थे उसका लोकेशन आस-पास ही दिखा रहा था। परिवार से मिली जानकारी के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंच गई थी कि इस अपहरणकांड में बाहरी नहीं बल्कि लोकल लोगों का ही हाथ है। सायबर सेल की जांच में भी मोबाइल का लोकेशन आसपास का ही बता रहा था।
सारी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से बच्चे को सकुशल रिहा कराने और आरोपियों को धर दबोचने के लिए एक रणनिति बनाई। सूत्रों के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने परिवार से बात कर सुबह फिरौति देने का वक्त तय किया गया। जैसे ही अपहरणकर्ता तय वक्त में बच्चे को लेकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे मामले में रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने बताया कि बच्चे को सकुशल रिहा करा लिया गया है। कई लोग पकड़े गए है उनसे पूछताछ की जा रही है। हम जल्दी ही इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे।