बीते दिनों जालसाजों ने पीजीआई इलाके में रहने वाली एक युवती के खाते से 22 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़िता ने पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जालसाजों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. और पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. जालसाजों ने पीजीआई इलाके में रहने वाली एक युवती के खाते से 22 हजार रुपए निकाल लिए. जानकारी होने पर पीड़िता ने पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पीजीआई के एल्डिको वृंदावन योजना में रहने वाली मनु शर्मा का बचत खाता कोटेक महिंद्र बैंक में है. कुछ समय पहले साइबर जालसाज ने उनके डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 22 हजार रुपए निकाल लिए. खाते से रुपए कटने का मैजेस आने पर उनको ठगी की जानकारी हुई.

पीड़िता के मुताबिक उन्होंने न तो किसी को कार्ड की जानकारी दी और ना ही कोई गोपनीय जानकारी साझा की थी. पीड़िता ने बैंक के कस्टमर केयर पर शिकायत करने के साथ ही अब पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.