हेमंत शर्मा, रायपुर। धोखाधड़ी एक मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस ने इंदौर से एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम नरेश कटारिया है। आरोपी मूलतः इंदौर का रहना वाला है और इंदौर में वैष्णवी सेल्स एंड सर्विसेस अस्पताल (बायोमेडिकल इक्यूपमेंट एंड एसेसरीज) नाम से मेडिकल इक्यूपमेंट का उसका कारोबार है।
गिरफ्तार किये गए कारोबी पर आरोप है कि रायपुर के अनंत साईं अस्पताल द्वारा उससे एक मशीन मंगाई गई थी लेकिन आरोपी ने उसकी जगह कोई दूसरी मशीन उन्हें थमा दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी द्वारा धोखाधड़ी का यह पहला मामला नहीं है। रायपुर के अलावा आरोपी कारोबारी ने राजनांदगांव जिले के एक डॉक्टर के साथ भी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां पर भी आऱोप है कि उसने डॉक्टर को कबाड़ सीटी स्कैन मशीन देकर 32 लाख का चूना लगाया।
अनंत साईं अस्पताल के डायरेक्टर डॉ पार्थ स्थापक ने बताया कि जब अस्पताल शुरू हुआ तो कैथलैब मशीन के लिए इंदौर के एक डीलर नरेश कटारिया से डीलिंग हुई। मशीन करीब 84 लाख का था। 55 लाख रुपए हमने उसको दे दिये थे। इसके बाद वह 8 महीने तक मशीन के लिए लटकाते रहा। हमारे द्वारा प्रेशर करने पर उसने एक समान भेजा लेकिन हमारे द्वारा जब उसे खोला गया तब पता चला कि जिस मशीन की डीलिंग हुई थी यह वह मशीन नहीं थी।स इस तरह से नरेश कटारिया द्वारा हमसे धोखाधड़ी की गई। हम लोगों ने इसकी शिकायत राजेन्द्र नगर थाने में की थी।
पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि श्री अनंत साई अस्पताल के डायरेक्टर का अस्पताल के इक्यूमेंट के लिए आरोपी नरेश कटारिया की कंपनी से सौदा हुआ था। लेकिन सौदे से कम कीमत का सामान इसने भेज दिया इसके अलावा कुछ सामान मिसिंग भी थे। अस्पताल के डायरेक्टर की शिकायत पर पहले केस दर्ज किया गया था। अब आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार करके लाया गया है।