शिवम मिश्रा, रायपुर। लालू यादव के कार्यकाल में चारा घोटाला हुआ था, ठीक उसी तरह भूपेश बघेल के कार्यकाल में गोबर घोटाला होगा. प्रदेश में दो बैल वाला आदमी भी दो दिनों में 1800 किलो गोबर बेच रहा. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी के 2 विधानसभाओं में आयोजित भाजपा प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही.

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पार्टी के सिद्धांत, रीति नीति और कार्यकर्ताओं की भूमिका से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जा रहा है. पार्टी की विचारधारा से अवगत कराने और आगामी तीन वर्षों के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार करने प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित सांसद सुनील सोनी पूर्व विधायक राजेश मूणत, जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के पदाधिकारी और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मंडल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को टिप्स दी. रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के नीति और योजनाओं में जो परिवर्तन होता है, उसकी जानकारी प्रशिक्षण में दी जाती है. पार्टी के विस्तार के संबंध में भी जानना आवश्यक है. इसलिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण इसलिए आवश्यक है, ताकि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता कांग्रेस के नेता के साथ डिबेट कर सके. भाजपा का कार्यकर्ता पार्षद, सांसद, विधायक या मुख्यमंत्री बनने नहीं आता, विचार से आता है.

रमन सिंह ने मंच से कहा, भूपेश बघेल ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के एटीएम बन गए है, जिससे जब चाहो पैसे निकाल सकते हैं.

कांग्रेस के तुष्टीकरण की नीतियों से इस देश को बचाने का कार्य भाजपा कार्यकर्ता करता है. जम्मू कश्मीर यदी भारत का हिस्सा है तो उसमें सबसे बड़ा योगदान श्यामा प्रसाद मुखर्जी का है. तमाम विकास कार्य केवल बीजेपी शासन काल में ही हुए. कांग्रेस केवल सड़कों को खोदने का काम कर रही है, जिस बूढ़ा तलाब में निर्माण के लिए मुख्य सचिव को 56 बार दौरा करना पड़ा, उस तालाब का फाउंटेन 7 दिनों में बंद हो गया.

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद तमाम व्यवस्थाएं ठप हो चुकी है. कांग्रेस सरकार ने 2 साल में 26 हजार करोड़ का कर्ज लिया, जबकि हमने 15 साल में 36,000 करोड़ का कर्ज लिया था. आज 65 हजार करोड़ का कर्ज राज्य सरकार पर है, ये कर्ज सरकार पर नहीं, आप पर और हम पर है. आने वाले 3 सालों में ये कर्ज और बढ़ेगा. कांग्रेस सरकार प्रदेश को चौपट करने का काम कर रही है.

प्रदेश में आज भय और आतंक का राज

प्रशिक्षण शिविर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग का राष्ट्रव्यापी अभियान है, जो छत्तीसगढ़ के सभी मंडलों में चल रहा है, उसमें कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और बहुत अच्छी उपस्थित थी. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार में आज भय और आतंक का राज है. जिस प्रकार इस प्रदेश में माफिया का राज है शराब माफिया स्कूल माफियाओं से प्रदेशवासियों को मुक्ति दिलवाने कार्यकर्ताओं को अभी से लग जाना है, और काम करना है.

नरवा, गुरुवा, घुरुवा और बाड़ी योजना के पैसे का दुरुपयोग

छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाले पर कहा कि गोबर को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में बड़े-बड़े नारे लगाए गए बड़ी-बड़ी बात की गई, पर आज जिस प्रकार नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी यह चार स्कीम की जो हालत है कहीं बजट में कोई प्रावधान नहीं, ना पानी व्यवस्था, ना गायों की रुकने की व्यवस्था है. गाय लावारिस सड़कों पर मर रही है. यही इन लोगों का नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना है. यह पूरी स्कीम है, पूरा पैसा का दुरुपयोग हो रहा है.

सरकार ने दो साल में नहीं किया कोई नया काम

भ्रष्टाचार पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, कहीं कुछ भी काम 2 साल में नहीं हुआ. 1 दिन कोई नया निर्माण कार्य नहीं किया गया, जितने भी पुराने काम हैं, उसी का वे शिलान्यास कर रहे हैं. नए किसी भी काम को करने में सरकार असफल है.

…तो कांग्रेस के लोगों को भी जेल में डालोगे

कांग्रेस द्वारा बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के कोरोना पॉजिटिव होने पर जेल में डाले जाने के बयान पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग यदि कोरोना पॉजिटिव आते हैं तो क्या उन्हें भी जेल में डालोगे. सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोग हजारों लोगों से मिलते हैं. कार्यवाही करने की मांग बड़ी अजीब बात है.