मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। खैरागढ़ मार्ग पर स्थित ग्राम ठेलकाडीह से ढारा मोहारा रोड के बीच शुक्रवार रात को ग्रामीणों ने शेर देखने का दावा किया है. इस खबर से इलाके में दहशत का माहौल है. शनिवार सुबह से ही बाघ देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई. भारी संख्या में लोग ठेलकाडीह पहुंचे.
गौरतलब है कि पिछले साल भी मनगटा के रिज़र्व फारेस्ट के आस पास भी बाघ देखा गया था. सुबह से ही पूरा वन अमला दल बल सहित ढारा मार्ग पर मौजूद रहे तथा बाघ की तलाश सरगर्मी से की गई. अभी सड़क किनारे कुछ फुट प्रिंट मिले हैं. उसी आधार पर खोजबीन की जा रही है.