दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना से लड़ाई के तरीके खोजे जा रहे हैं। अब एक ऐसी वैक्सीन का इजाद हुआ है जिसके लगने के एक साल तक कोरोना नहीं होगा।

दरअसल, कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई देशों में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। इसके बाद अब मशहूर दवा कंपनी एस्ट्राजेनका ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एस्ट्राजेनका ने एक ऐसी एंटीबॉडीज तैयार की है जो कोरोना संक्रमित लोगों को गंभीर बीमार होने से बचा सकती है। इसकी एक वैक्सीन लगने से सालभर तक कोरोना का खतरा व्यक्ति में नहीं रहेगा। ऐसा कंपनी दावा कर रही है। अगर कंपनी का दावा सही है तो ये कोरोना से लड़ाई में बड़ी उपलब्धि होगी।

 

कंपनी के मुताबिक ये एंटीबॉडीज उन लोगों के लिए बेहद लाभदायक होगी जिन्हें किन्हीं वजहों से वैक्सीन नहीं दी जा सकती है। कंपनी ने इन एंटीबॉडीज का ट्रायल शुरू कर दिया है। अपने आप में इस तरह का यह पहला ट्रायल है। शुरुआत में उन दस लोगों को ये एंटीबॉडीज दी गई है जो पिछले आठ दिनों के अंदर किसी न किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। नई एंटीबॉडीज का ट्रायल ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन हॉस्पिटल्स में किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि ये एंटीबॉडीज बहुत जल्दी कोरोना वायरस को खत्म कर देगी और इससे व्यक्ति एक साल तक कोरोना से सुरक्षित रह सकता है।