रायपुर। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्गविजय सिंह रायपुर उत्तर विधायक व हाऊसिंग बोर्ड चेयरमैन कुलदीप जुनेजा के अड्डे पर स्वास्थ्य मंत्री व शिक्षा मंत्री के साथ चाय की चुस्की लेते अपनी सादगी का परिचय दिया.
दिग्गी राजा ने इस अवसर पर कुलदीप जुनेजा को सदैव जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करते रहने की बात कहीं, साथ ही उनकी इस कार्यशैली पर प्रशंसा किया.
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रेमसाय सिंह टेकाम, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल, प्रतिमा चंद्राकर, जितेंद्र मुर्दलियार, पंकज शर्मा, पार्षद अमितेष भारद्वाज, संजय सोनी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहें.