स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अगर कोई सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा तो वह है अजिंक्य रहाणे और उनकी तारीफ हर ओर हो रही है खुद कप्तान कोहली ने अजिंक्या रहाणे की जमकर तारीफ की है, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के भी दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्या रहाणे की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक तरह से कहा जाए तो रहाणे की इस शानदार शतकीय पारी की तारीफ अब हर ओर हो रही है, अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार 104 रन की नाबाद पारी खेली इस पारी के लिए 200 गेंद का सामना किया पारी में 12 चौके लगाए.
रहाणे की ये शतकीय पारी उस समय आई है जब टीम इंडिया को इसकी सख्त जरूरत थी क्योंकि भारतीय टीम के बल्लेबाज आउट हो चुके थे ऐसे में टीम को एक बड़ी पारी की जरूरत थी और उस जरूरत को पूरा किया अजिंक्या रहाणे ने, उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम टेस्ट मैच में मजबूत पोजीशन पर पहुंच चुकी है.
रहाणे ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इसके साथ ही अपने इस शतकीय पारी की बदौलत अजिंक्या रहाणे ने रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है और मेलबर्न में शतकीय पारी खेलने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं, इससे पहले भारत के लिए बतौर कप्तान मेलबर्न में बीनू मांकड़ ने शतक जड़ा था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अलग-अलग मैदानों पर शतक जमाने के मामले में भारत के 12वें कप्तान भी बन गए हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में रहाणे का ये 12वां शतक है.