रायपुर। छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल के निर्देशन में रायपुर जिला अध्यक्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया रविवार को पटेल धर्मशाला महामाई पारा रायपुर में की गई. गौरतलब है कि निर्वाचन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी शंकर पटेल रायपुर राज अध्यक्ष, सह निर्वाचन अधिकारी यादुराम पटेल, हेमंत पटेल व लखनू पटेल को नियुक्त किया गया था. रायपुर जिला अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सुबह 11 बजे नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य रूप से अभनपुर निवासी ईश्वर पटेल, मंदिर हसौद निवासी चेतन पटेल और रायपुर निवासी उत्तम कुमार पटेल ने अपना नामांकन दाखिल किया. लेकिन उत्तम पटेल ने अपना नाम वापस ले लिया.
निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही अभनपुर निवासी ईश्वर पटेल को रायपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. निर्वाचित घोषित होने के बाद ईश्वर पटेल ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें अध्यक्ष राजनीतिक प्रकोष्ठ हेमंत पटेल, कार्यकारिणी अध्यक्ष उत्तम पटेल और कोषाध्यक्ष चेतन पटेल को नियुक्त किया.
जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने रायपुर जिला मरार समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गर्व की बात है कि आज जिला के प्रथम व्यक्ति जिलाध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिस आशा और विश्वास के साथ रायपुर जिला के सामाजिक भाईयों ने मुझ पर विश्वास जताया है उसके के लिए सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे कहा कि समाज का विकास सभी पदाधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा.
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पटेल, टी आर पटेल प्रदेश संरक्षक, नंद कुमार पटेल प्रदेश सलाहकार, ब्रह्मदेव पटेल संरक्षक, रामेश्वर पटेल प्रदेश महामंत्री, लीलार पटेल अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ, त्रिपुरारी पटेल नांदगांव राज अध्यक्ष, सोमनाथ पटेल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, पंकज पाटिल प्रदेश अंकेक्षक, दुलेश पटेल युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, खेलु पटेल उपाध्यक्ष, शेखर पटेल प्रदेश अध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेन्द्र पटेल, बिंदु राम पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष, कुमार पटेल संयोजक आईटी प्रकोष्ठ, राज पदाधिकारी अध्यक्ष शंकर पटेल, अवध पटेल सचिव, संरक्षक टीकाराम पटेल, तहसील उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटेल, नांदगांव राज सचिव गोविंद पटेल, गैंदु पटेल, मनीराम पटेल, मधुसूदन पटेल, राजकुमार पटेल, संतोष पटेल, खेदराम पटेल, भरत पटेल, रानी पटेल, अंजू बाला पटेल, तारा पटेल, मनराखन पटेल, यादू राम पटेल, झुमुक पटेल, नेतू राम पटेल, तेजराम पटेल, सिया राम पटेल, कन्हैया पटेल, गिरीश पटेल, यशवंत पटेल, शंकर पटेल, हरीश पटेल, पीतांबर पटेल, केजू पटेल, वेदप्रकाश पटेल, महेश पटेल और ललित पटेल सहित रायपुर जिला के सामाजिक सदस्यों ने बधाई दी है.