गाड़ी में लिखवाया जातिवादी स्टीकर तो यूपी में होगा चालान, पुलिस ने काटे सैकड़ों चालान
दरअसल, केंद्र सरकार को बीते कुछ समय से लगातार ऐसी कम्प्लेन मिल रही थीं, जिसमें ये कहा जा रहा था कि गाड़ियों में जातिसूचक स्टीकर लगाने का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है। इसके जरिए दूसरी जातियों को कमतर दिखाने का प्रयास भी किया जा रहा था। इसी को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने यूपी सरकार को पत्र लिखकर इस प्रथा पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इसी के मद्देनजर योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार अब उन गाड़ियों पर धड़ाधड़ एक्शन ले रही है। जिनपर शान दिखाने के लिए अपनी जाति लिखवाई गई है। अब प्रदेश के वह लोग जो जाति के नाम पर शान दिखाते थे उन्हें सबक जरूर मिल रहा है। पुलिस ने आज ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर जाति को बढ़ावा देने वाले वाहनों को के विरुद्ध चालान की कार्यवाई प्रारम्भ कर दी। प्रदेश सरकार की ओर से ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाई का आदेश जैसे ही आया वैसे ही पुलिस सक्रिय होकर अभियान चलाने में जुट गई है।