रायपुर। एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने राजधानी स्थित रविशंकर विश्वविद्यालय का घेराव कर जमकर नारेजाबी की. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को बैरिकेड लगाकर रोक लिया. घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तनातनी भी बढ़ गई. परीक्षा शुल्क में कटौती और प्रवेश में हो रही धांधली समेतत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया.
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ने कहा कि पिछले कई साल से हम देख रहे है कि हर वर्ष परीक्षा आता है. परीक्षा आने के बाद सैकड़ों की संख्या में छात्रों को अनुपस्थित घोषित किया जाता है. चूंकि इस बार परीक्षा वैकल्पिक तरीके से हुई है. उसके बाद भी विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में छात्रों को अनुपस्थित घोषित किया गया है. प्रवेश में भी धांधली हो रही है. इन्ही तमाम मुद्दों को लेकर विश्विद्यालय का घेराव आज किया गया. हमारी मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हित में इन तमाम परेशानियों को दूर करे.