मिथलेश गुप्ता,जशपुर। जिले के आस्ता थाने के भाटापाठ इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. सरकारी हैंडपंप में लगाए गए समर्सियल पंप का उपयोग नहीं करने देने से नाराज दो गुटों में झड़प के साथ ही लाठी-डंडे चले. महिलाओं ने भी एक दूसरे पर लाठी से हमला किया. इस घटना में दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक पेयजल की समस्या के चलते सरकारी हैंडपंप पर कुछ ग्रामीणों ने निजी बोर लगाया है. जिसका विरोध दूसरे पक्ष के ग्रामीण कर रहे है. इसी को लेकर दो पक्ष के ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते ग्रामीण एक दूसरे पर लाठियां बरसाने लगे. घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे है.
इस मामले में एसडीओपी राजेन्द्र परिहार ने बताया कि दाेनाें पक्षाें में मारपीट हुई है. जिससे दाेनाें ही पक्षाें के लाेगाें काे गंभीर चाेटें आई है. फिलहाल दाेनाें पक्षाें पर मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.