दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है।
दरअसल, महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। इन मामलों के मद्देनजर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 31 जनवरी 2021 तक के लिए राज्य में लॉकडाउन प्रतिबंधों को बढ़ाने का ऐलान किया है। इस बारे में सरकार ने एक शासनादेश जारी कर घोषणा कर दी है।
राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर कहा है कि राज्य में कोविड-19 वायरस फैलने का खतरा है। इसलिए, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कुछ आपातकालीन उपाय अपनाते हुए राज्य में लॉकडाउन को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले से जिन गतिविधियों को अनुमति दी गई है वे जारी रहेंगी। पिछले कुछ महीनों में सरकार ने कई लॉकडाउन प्रतिबंधों को कम कर दिया है।