रामकुमार यादव, अंबिकापुर। मणिपुर चौकी क्षेत्र में दो नवजात बच्चियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल से महज 100 व 200 मीटर की दूरी पर मिला है. कुछ लोगों ने कुत्तों को कुछ खाते हुए देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी कि कुत्तों के द्वारा अंबिकापुर के रानी तालाब के पास कुछ खाते हुए दिखाई दिया है, जो इंसानी बच्चों की तरह नजर आ रहा है.
इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. मणिपुर पुलिस ने जब करीब से देखा तो पता चला कि वह दोनों नवजात बच्चियों के शव है. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के मरक्यूरी रूम में रखा गया है.
चौकी प्रभारी ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर के आस-पास के सभी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है, जिस पर पुलिस का कहना है कि जल्द ही इनके परिजनों की जानकारी पुलिस को लग जाएगी.