रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की है. इसमें चार आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अभी गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिला के ग्राम भटको निवासी बरनाबस मिंज (65) ने 17 सितंबर को एसीबी कार्यालय अंबिकापुर में शिकायत की थी कि वह 28 फरवरी 2017 को पूर्व माध्यमिक शाला घोघरा,विकासखंड बतौली से प्रधान पाठक के पद से सेवानिवृत्त हुआ है. सेवानिवृत्त होने के बाद उसे केवल ग्रेच्युटी-पे के रूप में 15 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुआ है, लेकिन अवकाश नगदीकरण एवं सातवें वेतनमान का ऐरियर्स राशि नहीं मिला.
सातवें वेतनमान का एरियर्स की राशि 1 लाख 14 हजार 790 रुपए मिलना था. इसे दिलाने के एवज में बतौली विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 के प्रमोद कुमार गुप्ता ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. उसने बिना रिश्वत के काम नहीं करने की बात कही. वहीं एसीबी ने रिश्वत मांग की रिकार्डिंग कराई, जिसमें प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा कार्य कराने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की गई.
आज बरनावस मिंज को रिश्वत की रकम देकर बीईओ कार्यालय भेजा, जिसे आरोपी प्रमोद कुमार गुप्ता ने लेकर अपने पैंट के जेब में रख लिया. टीम मौके पर दबिश देकर रिश्वत की रकम को आरोपी के कब्जे से प्राप्त कर लिया.
60 हजार रुपए रिश्वत के साथ सीईओ गिरफ्तार
प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके द्वारा नाले में पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया था. निर्माण कार्य के भुगतान के लिए चेक काटने के लिए जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर की सीईओ विनय गुप्ता के द्वारा 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. इस शिकायत का सत्यापन कर एसीबी अंबिकापुर की यूनिट द्वारा आज ट्रेप कार्रवाई कर आरोपी विनय गुप्ता को प्रथम किश्त के रूप में 60 हजार रुपए नकद लेते हुए कार्यालय में पकड़ा गया है.
बाबू को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि आरोपी किशोर कुमार मेश्राम, सहायक ग्रेड 3, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर ने उसको अन्य शाला में संलग्नीकरण के लिए 10 हजार रूपये की रिश्वत मांग की गई है. शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की जगदलपुर यूनिट द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी को 10 हजार रुपए नकद का रिश्वत लेते हुए पकड़ा है.
बलौदाबाजार इंजीनियर रंगे गिरफ्तार
एसीबी ने छापामार कार्रवाई कर सिमगा जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर सुनील कुमार अग्रवाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इंजीनियर 12 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ाया है. आरोपी ग्राम पंचायत करहुल के सरपंच से सीसी रोड मूल्यांकन के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था. सरपंच ने तंग आकर एसीबी में शिकायत की थी.