सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 65 दिन से जारी विद्या मितान कल्याण संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज खत्म हो गया. संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने विद्या मितानिनों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलवाया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मितानिनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा. तब जाकर नियमितीकरण की मांग पर अड़े विद्या मितान कल्याण संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करने का निर्णय लिया.
संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कहा कि वो भी काफी समय तक शिक्षक रहे है और आंदोलन भी किया. जिस कारण वो विद्या मितानों के दर्द को समझते हैं. उन्होंने कहा कि जब मुझे विद्या मितान के विधानसभा घेराव और अनिश्चितकालिन हड़ताल की जानकारी मिली, तो लगा कि उनसे मुलाकात करनी चाहिए. जिसके बाद विद्यामितानों से बात की गई और उन्हें सीएम से भी मिलवाया गया. सीएम ने ये आश्वासन दिया है कि उनकी मांगे जल्द ही पूरी हो जाएगी.
विद्यामितान कल्याण संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र वैष्णव ने कहा कि आज विद्यामितान के अनिश्चितकालिन हड़ताल का 65 वां दिन था. सरकार से मुलाकात हुई और सीएम का आश्वासन मिला है कि आप सभी विद्यामितानों को बेरोजगार नहीं किया जाएगा. हम हड़ताल को स्थगित करने की घोषणा करते है. आने वाला साल हमारे भविष्य के लिए उज्जवल हो ये कामना करते है.