नई दिल्ली। ऑनलाइन टिकट बुकिंग में आने वाली परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। अब एक मिनट में एक साथ दस हजार रेल टिकटों की बुकिंग हो सकेगी। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल आज दोपहर को आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट को लॉन्च करेंगे। इससे पहले एक मिनट में 7500 टिकटों की ही बुकिंग होती थी।
बताया जा रहा है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट अपग्रेड होने के बाद टिकट बुकिंग की स्पीड बढ़ जाएगी। इससे पहले की तुलना में ज्यादा तेजी से टिकट बुकिंग हो पाएगी। आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट में खाने-पीन समेत अन्य नई सुविधाएं भी जुड़ने जा रही है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि रेलवे के साथ यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पहला संपर्क केंद्र है और यह अनुभव सुविधाजनक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए डिजिटल इंडिया के तहत अधिक से अधिक लोग अब आरक्षण काउंटरों पर जाने के बजाय ऑनलाइन टिकट बुक करने की ओर बढ़ रहे हैं और इसलिए आईआरसीटीसी वेबसाइट को लगातार अपने आप को अपग्रेड करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करने की आवश्यकता है।