पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। नक्सलियों के दरभा डिवीजन के सचिव साइनाथ ने प्रेस नोट जारी किया है. प्रेस नोट के जरिए सुरक्षा बल के जवानों पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया है. बीते 28 दिसंबर को लेखागुडेम गांव में महिला नक्सली माड़वी भीमे और सुक्की कोवासी को जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया था. जिसे नक्सलियों ने फर्जी करार देते हुए डीआरजी जवानों पर उन्हें पकड़कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
प्रेस नोट में आगे लिखा है कि 21, 22 और 23 दिसंबर को नहाड़ी इलाके में 1500 जवान सर्चिंग में थे. जिन्होंने 27 ग्रामीणों की जमकर पिटाई की है. इसके साथ ही पुलिस पर मीडिया के नाम से मुठभेड़ को लेकर दुष्प्रचार करने की बात लिखी है. जारी प्रेसनोट पर फर्जी मुठभेड़ की निंदा, न्यायोचित जांच और जन आंदोलन पर फ़ासीवाद द्वारा चलाये जा रहे दमन के विरोध की बात लिखी गई है.