हेमंत शर्मा, रायपुर। पुलिस पूछताछ के बाद डीडी नगर में एक युवती अपने घर के तीसरे माले से कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतिका पर उसकी बुआ ने सोने चांदी और नगदी की चोरी का आरोप लगाते हुए एफआईआर कराई थी। मृतिका को खम्हारडीह थाना में लाकर पूछताछ की गई थी। जिसके बाद पुलिस स्टाफ उसे छोड़ने घर गया था। घर पहुंचते ही युवती पुलिस का हाथ छुड़वाकर तीसरे माल पर चढ़ गई और वहां से कूदकर अपनी जान दे दी।

खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि खम्हारडीह बस्ती की रहने वाली 65 वर्षीय कांति निषाद के घर सोने,चांदी के जेवरात और नगदी 30 हजार रुपए की चोरी हुई थी। इसने अपनी भतीजी 26 वर्षीय राधा निषाद पर शक जताया था। यह डीडीनगर इलाके के डगनिया स्थित पीजी में रहती थी। इसके जीजा ने इसके खिलाफ थाने में की गई शिकायत के बारे में जानकारी दी थी जिसके बाद कल शाम वो खुद थाने आयी थी। यहां पर भतीजी और बुआ के बीच बातचीत हुई जिसके बाद बुआ कांति ने उसके खिलाफ एफआईआर करा दी। एफआईआर होते शाम हो गया था इसलिए मैंने कल बुला लेने की बात कहकर थाने की पेट्रोलिंग टीम को इसे छोड़ने के लिए भेजा था। जब हमारा स्टाफ इसे पीजी के थर्ड माले में छोड़कर आ रहा था तो उसने थर्ड माले से कूदकर जान दे दी। यह मूलतः रायगढ़ की रहने वाली थी। यहां रहकर किसी दुकान में काम करती थी।

घटना को लेकर एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा कि खम्हारडीह इलाके में रहने वाली एक वृद्ध ने शिकायत दर्ज कराई थी कि लॉकडाउन के दौरान तीन महीने उसकी भतीजी घर मे रही है। घर से इस दौरान जेवरात और नगदी पार हुए हैं। एक एप्लिकेशन इस संबंध में उसने दिया था इसी आधार पर बुआ और भतीजी को थाने बुलाया गया था। दोनो के बीच बातचीत हुई थी इसके बाद वृद्ध ने मुकदमा दर्ज करा दिया। रात होने के कारण उसे एक महिला कांस्टेबल के साथ छोड़ने भेजा गया था। इसी दौरान वो छत से कूदकर जान दे दी। मर्ग कायम कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।