रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें नमन किया है। बघेल ने ट्वीट कर उन्हें कुशल प्रशासन बताया और कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ अंचल में शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई सहित विभिन्न क्षेत्रों की विकास योजनाओं में महती भूमिका निभाई।

सीएम ने ट्वीट कर कहा, “वरिष्ठ कांग्रेस नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। पंडित रविशंकर शुक्ल जी प्रसिद्ध नेता और कुशल प्रशासक थे। उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलनों में सक्रिय और शीर्ष भूमिका निभाई। इस दौरान छत्तीसगढ़ में उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के विरूद्ध लोगों को जागरूक कर गांधी जी के विभिन्न आंदोलनों में सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ अंचल में शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई सहित विभिन्न क्षेत्रों की विकास योजनाओं में महती भूमिका निभाई।”