विप्लव गुप्ता, पेण्ड्रा। नवगठित जिले में अब खनन माफिया की सक्रियता दिखने लगी है. मुरुम के अवैध उत्खनन की शिकायत पर पड़ताल के लिए पहुंची खनिज विभाग की टीम को खनन माफियाओं के गुर्गों ने गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. मामले में टीम की लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि जिला कार्यालय के पीछे ही उत्खनन शुरू कर दिया, और मुरुम को उत्खनन कर अवैध प्लॉट में डाला जा रहा था. मामले की शिकायत पर पेण्ड्रा रोड एसडीएम डिगेश पटेल ने कार्रवाई के लिए तहसीलदार की टीम को मौके पर भेजा. टीम के मौके पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया और मुरुम का अवैध उत्खनन में लगी गाड़ियों एक के बाद एक कर वहां से भागने लगी. वहीं एक डंपर चालक ने गाड़ी चलाते हुए तहसीलदार की टीम को कुचलने की कोशिश भी की, जिससे किसी तरह टीम ने खुद को बचाया.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पेण्ड्रा के तेंदुपारा, चौबेपारा, धनगांव, सरखोर, गिरारी में लगातार शासकीय और निजी भूमि पर प्रशासन की इजाजत के बिना ही मशीनों की मदद से लगातार अवैध उत्खनन करने के साथ परिवहन किया जा रहा है. एसडीएम पेंड्रारोड डिगेश पटेल ने बताया की मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गई है.