रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध परिवहन और तस्करी को लेकर वन मंत्री मो. अकबर बेहद सख्त हैं. उन्होंने वन विभाग को अधिकारियों स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि काम कहीं कोई कोताही नहीं बरती नहीं. अवैध कारोबार पर सख्ती बरतनी है, कार्रवाई करनी है. मंत्री के निर्देश पर वन विभाग ने 4 आरा मिलों में छापामार कार्रवाई की.
यह कार्रवाई धमतरी वन मंडल में की गई है. दरअसल 30 दिसंबर की रात वन विभाग की टीम को सूचना मिली की कुछ आरा मिलों में अर्जुन लड़की के चिरान खपाये गए हैं.
वन विभाग की टीम ने ग्राम रींवागहन, कोसमर्रा तथा कचना में संचालित 4 अलग-अलग आरा मिलों में आकस्मिक दबिश दी. मौके से टीम ने रींवागहन में चेतनराम साहू के आरा मिल से 38 नग अर्जुन लट्ठा तथा एक हजार 278 नग अर्जुन लकड़ी के चिरान जब्त की. इसी तरह कोसमर्रा में महेश कुमार साहू द्वारा संचालित आरा मिल में 359 नग अर्जुन लट्ठा तथा एक हजार 24 नग अर्जुन के चिरान तथा वेदप्रकाश साहू के आरा मिल में 20 नग अर्जुन लट्ठा और 50 नग अर्जुन के चिरान जप्त किए गए. वहीं ग्राम कचना में पूजा शुक्ला द्वारा संचालित आरा मिल में 76 नग अर्जुन लट्ठा और 4 हजार 365 नग अर्जुन चिरान की जप्ती की कार्रवाई की गई. जब्त की गई लकड़ियों की कीमत 6 लाख रुपये आंकी गई है.