रामकुमार यादव,अंबिकापुर। अंबिकापुर के मरीन ड्राइव तालाब में बड़े-बड़े शब्दों में ‘मोर अंबिकापुर’ लिखा गया है, जहां लाइटिंग से सजावट और स्वच्छ वातावरण है. पूर्व में मिले रैंकिंग के स्टार भी लगाए गए है. लेकिन इस खूबसूरती पर कुछ महीने पहले शरारती तत्वों की बुरी नजर लग गई. कुछ युवक पिस्टल लहराते हुए मोर अंबिकापुर को लात मार-मारकर तोड़फोड़ कर दिया. इस तोड़फोड़ का वीडियो आज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. अब नगर निगम आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लड़के पिस्टल लेकर नगर निगम की संपत्ति को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचा रहे हैं. लात जूतों से एक के बाद एक हमला कर अंबिकापुर साइन बोर्ड को बुरी तरह से तहस-नहस करते नजर आ रहे हैं. युवक आपत्तिजनकर शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौच भी कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो तीन महीने पहले का है. लेकिन वायरल अभी हुआ है. जिसके बाद तोड़फोड़ की घटना का खुलासा हो पाया.
इसकी जानकारी लगते ही अंबिकापुर महापौर अजय तिर्की ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि शरारती तथ्यों पर तत्काल कार्रवाई कराने के लिए पुलिस से शिकायत करेंगे. इसके साथ ही साइन बोर्ड की अनुमानित लागत करीब 5 लाख रुपए है. महापौर ने शरारती तत्वों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस में आवेदन भी दे दिया है.