मेलबोर्न। भारत के आस्ट्रेलिया दौरे के शेष बजे दो टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है. 14 दिन के क्वारेंटाइन के बाद बुधवार को टीम इंडिया में शामिल होने वाले रोहित चेतेश्वर पुजारा का स्थान लेंगे.
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा बुधवार को सिडनी से उड़ान भरकर बुधवार को मेलबोर्न पहुंचकर भारतीय टीम में शामिल हुए. इस दौरान टीम के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. टीम के कप्तान आजिंक्य रहाणे ने इस दौरान कहा कि हम रोहित के शामिल होने से उत्साहित हैं.
रोहित के अलावा आगामी टेस्ट मैच में एक और बदलाव होने जा रहा है, वह है उमेश यादव के चोटिल होने की वजह से भारत वापसी के बाद उनके स्थान पर टी नटराजन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं मोहम्मद शमी के स्थानापन्न के तौर पर पहले ही शरदुल ठाकुर को शामिल किया गया है.
भारतीय टेस्ट टीम – आंजिक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, पार्थिव शा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, वृद्धिमान साहा (विकेट कीपर) , ऋषभ पंत (विकेट कीपर),