रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे है. कांग्रेस के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा के श्रद्धांजलि सभा में पुनिया शामिल होंगे. रायपुर प्रवास के दौरान संगठन को लेकर भी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा होगी. पुनिया ने धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, लेकिन निगम-मंडल में नियुक्ति का सवाल सुनते ही वहां से चलते बने.

पीएल पुनिया ने धान खरीदी के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. इन बीजेपी नेताओं को पीएम निवास में धरना देना चाहिए. केंद्र को एफसीआई में चावल उपार्जन की अनुमति देना चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र सरकार लगातार परेशान कर रही है. पहले बारदाने को लेकर अवरोध उत्पन्न किया गया. अब एफसीआई को चावल उठाव की अनुमति नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की बात कहते थे, लेकिन गैर भाजपा शासित राज्यों को लगातार परेशान किया जा रहा है.