रायपुर- धान खरीदी में अभूतपूर्व संकट के हालात बताने के बाद सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ने की सियासत से बाज आनी चाहिए. साय ने कहा, सरकार के दो साल की विफलता के बीच आज कैलेंडर भी बदल गया है. अब सरकार को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भूपेश सरकार की ओर से जनता को यह बताया जाना चाहिए कि पिछले साल केंद्रीय पूल का 28 लाख मीट्रिक टन चावल कहां गया? किसानों का धान खरीदने में सरकार हांफ गई है और नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ रही है. जबकि केंद्र सरकार पिछले साल की तुलना में राज्य से डेढ़ गुना अधिक चावल खरीद रही है. साथ ही नौ हजार करोड़ रूपए का भुगतान भी मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को कर दिया है.
साय ने कहा कि पहले धान खरीदी में एक महीने की देरी की गई, फिर टोकन के नाम पर किसानों के साथ छल किया गया, बाद में बारदाने का बहाना बताया गया अब केंद्र पर ठिकरा फोड़ने की कोशिश हो रही है. सरकार किसानों के साथ अन्याय करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा है कि किसानों के नाम पर इस राजनीति षडयंत्र को बीजेपी बर्दाश्त नहीं करेगी. यदि हालात नहीं सुधरे तो किसानों के समर्थन में बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी.