हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के उरला पुलिस ने वाहन से शराब की तस्करी करते 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 5 पेटी कुल 60 बाॅटल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए है. जब्त की गई अंग्रजी शराब हरियाणा से लाई गई थी. दोनों के खिलाफ उरला थाने में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
पुलिस की साइबर सेल की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मारूति वेन सीजी 04 एल एन 6243 में शराब की तस्करी की जा रही है. इसी दौरान उरला क्षेत्र के उमिया बाजार के पास वाहन को रुकवाने पर तेज रफ्तार से भागने लगा. जिसे पीछा कर घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया. मारूति वेन की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली.
शराब परिवहन करने के संबध में टीम ने वैध दस्तावेज की मांगा, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात नहीं दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने रायपुर के डीडी नगर निवासी आरोपी प्रेमराज साहू (19 वर्ष) और रितेश ध्रुव (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 पेटी कुल 60 बाॅटल अंग्रेजी शराब कीमती करीब 80 हजार बरामद किया है.