टोमनलाल सिन्हा,मगरलोड(धमतरी)। गरियाबंद जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर चिंगरापगार जंगल में एक अज्ञात 30 वर्षीय महिला की खून से लथपथ लाश बरामद हुई थी. उसकी शिनाख्ति धमतरी जिले के बड़ी करेली क्षेत्र के बेलौदी गांव की महिला ममता साहू के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद प्रभारी प्रभारी वेदवती दरियो के अनुसार महिला की उम्र 30 वर्ष के करीब है. महिला की गर्दन पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया है. महिला की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई मिली थी. मौके पर एक चाकू भी मिला है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक दृष्टया महिला की हत्या होना प्रतीत हो रहा है. महिला का गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. महिला जंगल तक कैसे पहुंचे आखिर किसने इस घटना को अंजाम दिया है सारे पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- 30 वर्षीय महिला का मिला शव, शरीर पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस 

बड़ी करेली चौकी प्रभारी लल्ला सिंह राजपूत ने बताया कि ममता साहू 29 दिसंबर को पति के साथ रोजगार गारंटी का पैसा निकालने चॉइस सेंटर मेघा गई हुई थी, वहां से वह अकेले देना बैंक जाने के लिए निकली, तब से घर नहीं लौटी थी. 31 दिसंबर को उसके भाई हीरालाल साहू ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले में जांच कल से शुरू कर दी जाएगी. महिला के हाथ में ममता लिखा हुआ था. चप्पल और चुनरी को पहचान के लिए भी रखा गया था. जिसके बाद लोगों को जानकारी हुई.