भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने कल मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. इस विस्तार में दो विधायकों को जगह मिलने की संभावना है. ये दोनों ही विधायक सिंधिया खेमे से रहेंगे, जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
सूत्रों को मुताबिक शुक्रवार को सिंधिया से बातचीत के बाद दो विधायकों के नाम तय कर लिए गए थे. सिंधिया खेमे कि जिन दो विधायकों को मंत्री पद दिया जाएगा उनमें तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत शामिल हैं.
दोनों विधायक मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने पहले भी मंत्री थे और बाद में शिवराज सरकार बनने के बाद भी मंत्री बने थे. इसके बाद उन्हें उपचुनाव उन्हें लड़ना पड़ा था. उपचुनाव जीतने के बाद अब फिर एक बार शिवराज सरकार में एंट्री होने जा रही है.
वैसे यह भी कहा जा रहा है कि अभी दो लोगों को ही मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा है. लेकिन, मंत्रिमंडल के इस विस्तार में ऐन वक्त पर कुछ और लोगों को भी मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, किसी को मंत्री बनाना यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.’
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को हुए उपचुनाव के 11 नवंबर को परिणाम आने के बाद से ही मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा राजनीतिक गलियारों में चल रही थी. कुल 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में मंत्रिमंडल में कुल 35 सदस्य हो सकते हैं. वर्तमान में मुख्यमंत्री चौहान सहित कुल 29 सदस्य हैं. इस हिसाब से चौहान इसमें छह और मंत्रियों को रख सकते हैं.
मंत्रिमंडल का विस्तार तीन जनवरी को दोपहर करीब 12.30 बजे होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक भी दोपहर करीब तीन बजे शपथ लेंगे. मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नए मंत्रियों और चीफ जस्टिस को पद की शपथ दिलाएंगी. वह उत्तर प्रदेश की भी राज्यपाल हैं.