नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में एक बड़ा सवाल है कि यह निशुल्क लगाई जाएगी या फिर इसका शुल्क लिया जाएगा। अगर शुल्क लिया जाएगा तो कितना? लोगों की इन्हीं चिंताओं और शंकाओं का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने समाधान कर दिया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने  देशभर के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन दिए जाने की बात कही है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक सवाल के जवाब में यह जवाब दिया। डॉ हर्षवर्धन से पूछा गया कि कोरोना वैक्सीन जैसे ही दिल्ली में फ्री होगी, क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगी? जिस पर डॉ हर्षवर्धन ने कहा, ‘कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फ्री होगी।