रायपुर। राज्य सरकार ने छग प्रशासनिक अकादमी के संचालक आईएएस ए कुलभूषण टोप्पो को रायपुर संभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है, इसके साथ उन्हें दुर्ग संभाग का आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं रायपुर संभागायुक्त आईएएस गोविंद राम चुरेंद्र को बस्तर संभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसके पहले आईएएस चुरेंद्र बस्तर संभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ था.