बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पाटेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बड़ी संख्या लोग घायल हो गए है, जबकि गंभीर रूप से घायल 5 लोगों के इलाज के लिए राजनांदगांव रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक परिवार के करीब 40 लोग टैक्टर में सवार होकर पाटेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. जिसमें 21 महिला, 5 पुरुष और 14 बच्चे सवार थे. इसी दौरान डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र के रायगढ़ घाट के पास ट्रैक्टर अनबैलेंस होकर पलट गई. हादसे के बाद टैक्टर में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. ट्रॉली के पलटते ही कई लोग उसके नीचे दब गए.

घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों और टैक्टर में ही मौजूद लोगों की मदद से फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया. कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. जिनको पिकअप की मदद से डौंडीलोहारा स्वास्थ केंद्र लाया गया. जहां से 5 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए राजनांदगांव रिफर किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग ग्राम राहुद के रहने वाले है. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.