अमेठी। केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ शनिवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने स्पेशल जज एमपी/एमएलए पीके जयंत की कोर्ट में मानहानि का मुकदमा (परिवाद) दायर किया है। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज ने केंद्रीय मंत्री को तलब कर दंडित करने की मांग की है। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 11 जनवरी की तिथि नियत की है।
प्रतापगढ़ जिले के रायचंदपुर निवासी निशानेबाज वर्तिका सिंह का आरोप है कि 26 दिसंबर को अमेठी के दौरे पर आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गौरीगंज स्थित आवास पर मीडिया को गलत बयान देकर उनकी मानहानि की है। वर्तिका सिंह के अधिवक्ता रोहित तिवारी ने पुलिस पर कोर्ट से गिरफ्तारी करने का आरोप लगाया। इस पर न्यायाधीश पीके जयंत ने पुलिस को फटकार लगाई। इसके बाद कोर्ट परिसर में पुलिस वापस चली गई।
केंद्रीय मंत्री व उनके निजी सचिव विजय गुप्त के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि सुनवाई पूरी नहीं होने पर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 11 जनवरी की तिथि नियत कर दी है। 23 दिसंबर 2020 को स्पेशल जज एमपी-एमएलए पीके जयंत की कोर्ट में केस दर्ज कराने के लिए अर्जी दी गई थी। अर्जी में वर्तिका ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, उनके निजी सचिव विजय गुप्ता व सह आरोपी डॉ. रजनीश सिंह पर राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया था।