गोरखपुर। यूपी में भय देने वाले आज खुद भयभीत हैं। प्रदेश में सुरक्षा के विश्वास का माहौल बनने से ही आज हर उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है। राज्य वही है, तंत्र वही है, संसाधन वही हैं, बस सरकार बदल गई है। अब ऐसी सरकार है जो सकारात्मक दृष्टिकोण से विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम योगी रविवार को गोरखपुर क्लब में क्षेत्र के लिए 580 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ नगर निगम का बांड लिस्ट करने के लिए अपने मुंबई दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से हो रहे वैकासिक परिवर्तन से लोगों की धारणा बदली है। उद्यमी, व्यापारी, फिल्ममेकर जो भी उनसे मिलने आया उसने उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर के मूल निवासी एक फिल्ममेकर के अपने गृह जनपद के कैराना भ्रमण के दौरान बताए गए सुरक्षा के सकारात्मक अनुभव को भी साझा किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए सॉफ्टवेयर बनवाया जा रहा है। बहुत शीघ्र इसकी शुरुआत आईएएस-आईपीएस कोचिंग के क्षेत्र में होने जा रही है। अब नौजवानों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपने शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कभी पिछड़ा कहा जाने वाला पूर्वी उत्तर प्रदेश विकास कार्यों से प्रतिस्पर्धा में खड़ा होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास विकास हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। विकास कार्यों में संस्थाओं को जवाबदेही के साथ जोड़ा गया है।

उन्होंने विरोध दलों पर तंज कसते हुए कहा कि राममंदिर आंदोलन में जो प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताते थे, वही आज हरेक क्षेत्र में फेल होने पर कहते हैं कि राम तो सबके हैं। भगवान करे कि यह सद्बुद्धि बनी रहे। सीएम योगी ने कोरोना ओर नियंत्रण और दो वैक्सीन की व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है जहां दो वैक्सीन पर सफलता मिली है। प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में सबको समान रूप से निशुल्क सेवा दी गई। 5.73 लाख लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए। कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन जनसहयोग से हुआ। अब सब कुछ रूटीन में है लेकिन हमें सतर्कता बनाए रखनी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में बाढ़ नियंत्रण के उपायों के साथ ही सड़को का चौड़ीकरण किया गया है। कई फ़ॉर लेन और उनके विस्तार का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में फोरलेन के बीच पिलर बनाकर मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चौरीचौरा शहीद स्मारक, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्मारक और डोहरिया शहीद स्मारक के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए इन कार्यों को शहीदों के प्रति श्रद्धा निवेदित करने का माध्यम बताया।

लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर सीताराम जायसवाल, नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक बिपिन सिंह, पिपराइच के विधायक महेन्द्रपाल सिंह, चौरीचौरा की विधायक संगीता यादव ने भी संबोधित किया। आभार ज्ञापन भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री पीके मल्ल आदि उपस्थित रहे।