बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के धान खरीदी के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 9 हजार करोड़ रुपए का हिसाब मांगे जाने पर तीखा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वे हवा में बात न करें. जो रमन सिंह ने जो पढ़ाया है, वो न बोलें.

धान खरीदी समर्थन मूल्य पर हो रहा है. किसी भी किसान से पूछ लिजिए. 1868 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से पेमेंट हो रहा है. इसलिए दूसरे की भाषा को न बोलें. क्योंकि किसानों ने निपटाया है इस बात की पीड़ा रमन सिंह को है. तो वे किसानों से बदला लेना चाहते हैं, इसलिए वो बार-बार बोल रहे हैं. उन्होंने पहले कहा कि 2500 रुपए क्विंटल का पेमेंट अभी तक नहीं किया गया है. डेढ़ साल बीतने जा रहा है. कोई व्यापारी यदि ऐसा करे तो कोई विश्वास नहीं करेगा.

उन्होंने कहा कि  रमन सिंह पहले ही बरगलाने का काम कर रहे हैं, इसी आधार पर भारत सरकार रोक लगा रही है. हम तो समर्थन मूल्य पर पिछले साल भी खरीद रहे थे, इस साल भी खरीद रहे हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ दस हजार रुपए धान उत्पादकों को और 13 हजार रुपए प्रति एकड़ गन्ना उत्पादकों को, मक्का उत्पादक किसानों को भी प्रति एकड़ दस हजार रुपए दे रहे हैं.