रायपुर। दुर्ज जिले के खुड़मुड़ा में सोनकर परिवार के चार सदस्यों की जघन्य हत्याकाण्ड मामले में 15 दिन बाद भी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसके विरोध में छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के अध्यक्ष के आह्वान पर समाज के 44 राजों में एक साथ एक ही समय में विशाल कैण्डल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.
राजधानी रायपुर के सरोना, रामकुण्ड और गुढ़ियारी राज के सदस्यों ने लाखेनगर चौक से धरना स्थल बूढ़ापारा तक नारे लगाते हुए कैण्डल मार्च निकाला गया. धरना स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में सोनकर समाज के वरिष्ठ नेताओं डॉ. सुखनन्दन सोनकर, रामबिशाल सोनकर, दुलारूराम सोनकर, खुमान सिंह सोनकर, माखन सोनकर, डॉ. श्यामलाल सोनकर, राजेश सोनकर, सुनील सोनकर,भरत सोनकर, मिन्ता सोनकर, अनिता सोनकर, केशर सोनकर सहित सैकड़ों सदस्य विशाल संख्या में उपस्थित थे.
बता दें कि 21 दिसंबर को कातिल ने बालाराम सोनकर उसकी पत्नी दुलारी, बेटे रोहित और बहु कीर्तिन की नृशंष हत्या कर दी थी. मां की हत्या करते हुए देखने पर बेरहम कातिल ने 11 वर्षीय बालक पर भी जानलेवा हमला कर दिया था. लेकिन इस हमले में 11 वर्षीय बालक घायल हो गया था.