भोपाल। बीते दिनों जहाँ गुडें-बदमाशों को सुधर जाने नहीं, तो जमीन में गाड़ देने की चेतावनी देने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अधिकारियों सीधे शब्दों में कह दिया, टिकेगा वहीं जो परफार्म करेगा.

शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के समस्त कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, आईजी व एसपी की वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक मीटिंग ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जमीन पर जाकर बेहतरीन काम करें, उन्हें जिलों में परफार्म करने वाले अधिकारी चाहिए. जो अधिकारी परफार्म करने वाला होगा, वही टिकेगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत सरकार की प्रत्येक योजनाओं के क्रियान्वयन में हमको मध्यप्रदेश को अव्वल बनाना है. यह तब संभव होगा, जब सभी संबंधित विभाग और जिले उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. गुंडे-माफियाओं की कमर तोड़ने का अभियान जारी रहना चाहिए. हमें समस्याओं के तात्कालिक और दीर्घकालिक निवारण के बारे में सोचना होगा.


ज़िलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा चलती रहे जिससे योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो और जनता को पूरा लाभ मिल सके। ज़िलों और विभागों की अब रेटिंग की जाएगी. समस्त ज़िलों के अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा में कार्यरत रहें और बेहतर से बेहतर परिणाम दें.

#COVID19 के टीकाकरण की व्यवस्थाएँ सभी ज़िलों ने की हैं. प्रायॉरिटी ग्रुप्स को वैक्सीन लग जाये, इसके लिए हमें जुटना होगा।मैं वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। पहले हमें प्रायॉरिटी ग्रुप्स के लिए वैक्सिनेशन सुनिश्चित करना है. मेरा किसी से भी राग या द्वेष नहीं है. मध्यप्रदेश की प्रगति, विकास और जनता के कल्याण का मेरे मन में एक जुनून है और इसी लिए मैं मुख्यमंत्री बना हूँ.

असंभव कुछ नहीं है. संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है – असंभव से आगे निकल जाना. प्रदेश को हमें बहुत आगे ले जाना है। इसके लिए हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे, प्रयत्नों की परिसीमा करेंगे. परफॉर्म करने वाला अधिकारी ही टिकेगा. हम ज़िलों के विकास का सालाना प्लान बनाएंगे. उपलब्ध संसाधनों के आधार पर हम विकास के लिए क्या करें, इसका प्लान हो.