रायपुर। बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय पर क्षेत्र के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं ने आज अपनी भड़ास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने निकाली. उनसे कहा कि विधायक राय सीधे शिक्षाकर्मी के बाद पैराशूट लैंडिंग कर विधायक बने हैं, इसलिए वे कार्यकर्ताओं की दर्द समझ नहीं रहे हैं. लगातार उपेक्षा कर रहे हैं. उन्हें क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से कोई लेना-देना नहीं है. उसके पास मिलने तक के लिए समय नहीं रहता है.
नाराज कार्यक्रताओं ने कहा कि ये मूल रूप से कांग्रेसी नहीं है. शिक्षक से इनको सीधे टिकट मिली और ये विधायक बन गए हैं. इनको आम कार्यक्रताओं की पीड़ा से कोई मतलब नहीं है. इससे होने वाले नुकसान को लेकर पार्टी को सतर्क रहना चाहिए.
एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि विधायक कांग्रेसियों की अनदेखी करते हैं और अन्य पार्टी के लोग को साथ में लेकर चलते हैं. हमारी बात भी नहीं सुनते हैं. पूरी राम जायसवाल ने बताया कि विधायक के लिए हमने काम किया है और भाजपा वालों को साथ में लेकर चल रहे हैं.
बता दें कि यहां विधायकों के विरोध का कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी विरोध हो चुका है. 2018 के विधानसभा चुनाव के वक्त डॉ शिवकुमार डहरिया का भी वहां विरोध हुआ था. इसके अलावा पीआर खूंटे को भी विरोध का सामना करना पड़ा था.