मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। केंद्र की भाजपा सरकार नंबर वन झूठी पार्टी है. 60 लाख टन चावल लेने की बात कहीं थी, लेकिन अब 25 लाख टन ही खरीद रही है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. आने वाले समय में हम इसका बदला लेंगे. यह बात राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने जन्मदिन पर मां बमलेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ पहुंचे थे, जिसके लिए वे नांदगांव स्थित सर्किट हाउस पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ के 2 साल पूरे होने पर मां बमलेश्वरी से आशीर्वाद लेने आया हूं. छत्तीसगढ़ के गरीब मजदूर लोगों को आगे बढ़ा सकूं व किसान खुश रहे, ऐसा आशीर्वाद मां से मांगा है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो किसान भाई धरने मे बैठे हैं, उनके बारे में भी नहीं सोच रही है. इतनी ठंडा में किसानों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है. (कृषि कानून) ये सरकार का काला कानून है, जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी. इसके पहले आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी के दर्शन के बाद राजनांदगांव स्थित सर्किट हाउस पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक ली,