रायपुर। मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व आईएएस बाबूलाल अग्रवाल को सजा दिए जाने के साथ 63.95 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीएमएलए कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया है.

बता दें कि मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय आरोपी बाबूलाल अग्रवाल को 9 नवंबर 2020 को गिरफ्तार कर चुकी है. और वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं. ताजा घटनाक्रम में जांच पूरी करने के बाद भ्रष्टाचार, घोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में अब सजा दिए जाने के साथ 63.95 करोड़ रुपए की प्रापर्टी अटैच किए जाने आरोप पत्र पेश किया है.

बता दें कि इससे पहले नवंबर महीने में ईडी ने गिरफ्तारी के बाद 27.86 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी. इससे पहले भी ईडी ने पूर्व IAS की 35.49 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी.