लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों में तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं।
सरकार के सूत्रों के मुताबिक 15 फरवरी तक पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 15 मार्च से 30 मार्च के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंंगे। गौरतलब है कि ग्राम सभाओं के पुनर्गठन का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब राज्य में नगर निगम और नगर पालिका के वार्डों के परिसीमन का काम चल है। इसके अलावा मतदाता सूची को अपडेट करने का भी कार्य तेजी से चल रहा है।
चुनाव आयोग राज्य में मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के बाद अब उनमें आई आपत्तियों के निस्तारण के बाद 22 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। चार जनवरी से 11 जनवरी तक दावे व आपत्तियों का निस्तारण संबंधित उप जिलाधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करेंगे। 12 से 21 जनवरी तक मतदाता सूची तैयार की जाएगी, जिसका अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को होगा। खास बात ये है कि इस बार यूपी में पंचायत के चारों पदों के लिए एक साथ चुनाव कराए जाने हैं। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य शामिल हैं।