दिल्ली। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब उनके एक और मंत्री ने दीदी का साथ छोड़ दिया है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं मगर राज्य में सियासी सरगर्मियां अभी से तेज हो चुकी हैंं। राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस बुरी तरह से फूट का शिकार हो रही है। पार्टी अपने नेताओं को एकजुट रखने में बुरी तरह से असफल रही है। एक एक करके कई नेता ममता बनर्जी की पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।
अब ताजा राजनीतिक उठापटक में बंगाल के मंत्री, पूर्व क्रिकेटर और पार्टी नेता लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। खास बात ये है कि लक्ष्मी रतन शुक्ला ने टीएमसी के विधायक पद से अभी इस्तीफा नहीं दिया है। माना जा रहा है कि वे भी जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।