दरअसल, झारखंड में मंगलवार को किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला कर दिया गया। इस हमले के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद हमले में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार, घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ चल रही है और घटनास्थल पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरा फुटेज की स्कैनिंग भी पुलिस द्वारा शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के काफिले पर सोमवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था। हमलावर एक विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे, जो दो दिन पहले ओरमांझी के एक जंगल में एक महिला का सिरकटा नग्न शरीर मिलने के बाद किशोरगंज चौक पर किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने घटना के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। झारखंड के डीजीपी एम.वी. राव ने हमले को साजिश करार देते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।